लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज में चल रहे पं0दीनदयाल उपाध्याय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल मैच लखनऊ मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ मण्डल ने अयोध्या मण्डल को 3-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
लखनऊ मण्डल की टीम की ओर से मैच के 21वें मिनट में रूबी ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का खाता 1-0 से खोल दिया, जिसके बाद दोनों ही टीमें गोल के लिए संघर्ष करती नजर आयी, जिसका परिणाम मैच के 47वें मिनट में लखनऊ मण्डल की टीम की ओर खुशी राठौर ने फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के आखिरी मिनट में लखनऊ मण्डल की टीम की ओर से पीताम्बरी ने एक शानदार फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-0 कर अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा।
मैच से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह चौहान, सदस्य, विधान परिषद ने पं0दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया, जिसके उपरान्त फाइनल मैच की टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया गया। मैच उपरान्त विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 1000-00 प्रति खिलाड़ी एवं 800-00 प्रति खिलाड़ी का चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर सैयद अली-पूर्व ओलम्पियन, रजिया जैदी- एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता, वीरेन्द्र सिंह, राकेश कुमा टंडन, देवेन्द्र ध्यान चन्द्र-अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय