उत्तर प्रदेश में पांच जिलों के खान अधिकारियों का स्थानान्तरण
- Admin Admin
- Jan 24, 2025

लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में उत्तर प्रदेश में पांच जिलों के खान अधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक माला श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभागीय कार्यों को गति देने के लिए स्थानान्तरण हुए हैं।
निदेशक माला ने बताया कि खान अधिकारी विकास सिंह परमार को कानपुर देहात से हमीरपुर, राज रंजन कुमार को मथुरा से बांदा, अर्जुन कुमार को बांदा से कानपुर देहात, राहुल कुमार सिंह को लखनऊ मुख्यालय व वशिष्ठ यादव को हमीरपुर से लखनऊ मुख्यालय स्थानान्तरित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र