अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री ने कहा, नेपाल-चीन के समझौते का दस्तावेज सार्वजनिक हो

काठमांडू, 10 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने नेपाल और चीन के बीच हाल ही में हुए बेल्ट एंड रोड इनिसिएटिव (बीआरआई) के कार्यान्वयन समझौते के दस्तावेज को सार्वजनिक किए जाने की मांग की है।

दो दिनों के नेपाल दौरे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के प्रभारी मंत्री डोनाल्ड लू ने सोमवार शाम काठमांडू में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस तरह अमेरिका-नेपाल के बीच हुए एमसीसी समझौते का हर दस्तावेज और निवेश की सारी बातें पारदर्शी ढंग से सार्वजनिक की गई, उसी तरह चीन के साथ हुए समझौते को भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

डोनाल्ड लू ने कहा कि नेपाल अपने पड़ोसी देश के साथ किस तरह का समझौता करता है, वह उसकी स्वतंत्रता है लेकिन लू ने सलाह दी कि एक पड़ोसी के साथ किए गए समझौते से अगर बाकी पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर असर पड़े तो नेपाल को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।

नेपाल के अपने दो दिनों के दौरे में राजनीतिक मुलाकातों को लेकर लू ने बताया कि सत्ता पक्ष के नेता पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा और विपक्षी दल के नेता पुष्प कमल दहाल से उनकी मुलाकात हुई। इन दोनों मुलाकातों में अमेरिका ने नेपाल की शांति प्रक्रिया के पूरा होने के अंतिम चरण में पहुंचने पर बधाई दी। लू ने विश्वास व्यक्त किया कि आपसी सहमति के जरिए नेपाल में जारी शांति प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर