संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली

अमेठी, 03 दिसंबर (हि.स.)। संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से 24 वर्षीय युवक का शव लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गयी।

जायस थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे रोसा मजे मोहनापुर के रहने वाले मैकूलाल का पुत्र सूरज फरीदाबाद में रहकर काम करता था। अभी थोड़े दिन पहले ही वह फरीदाबाद से अपने घर आया था। उसकी पत्नी मायके में थी उसी से मिलने वह अपनी ससुराल गया था। वहां से वापस आने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में घर में बने कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकते हुए सूरज की लाश परिजनाें ने देखी।

परिजनाें की सूचना पर पहुंची जायस कोतवाली पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने यह अंदाजा लगाया जा रहा है की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई उसके बाद सूरज ने घर पहुंच कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। अगर परिजन कोई तहरीर देते हैं तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश

   

सम्बंधित खबर