उदयपुर: शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
उदयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर के बड़गांव इलाके में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसा बड़गांव रोड पर रात करीब 10 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, लोयरा गांव के पास तेज गति से चल रही स्कॉर्पियो बेकाबू होकर 3-4 बार पलटी और सड़क से 50 फीट दूर गड्ढे में जा गिरी। गाड़ी में मौजूद जगदीश डांगी (23) और पीयूष डांगी (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू डांगी और किशन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पवन डांगी को मामूली चोटें आई हैं।
स्कॉर्पियो पलटने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना के बाद घायल युवक मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन भीड़ में से कोई भी तुरंत मदद को आगे नहीं आया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया।
थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मृतक पीयूष और पवन सगे भाई थे। जगदीश गाड़ी चला रहा था और उसके साथ आगे पीयूष बैठा था। बबलू और किशन पीछे बैठे थे। पीयूष 11वीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि जगदीश मोबाइल शॉप चलाता था। बबलू और किशन मुंबई में डेयरी व्यवसाय करते हैं। हादसे की रिपोर्ट पीयूष के चचेरे भाई ने दर्ज कराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता