
ऊना, 26 मार्च (हि.स.)। हिमाचल सरकार व भारत सरकार के क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अर्न्तगत संचलित हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ में बुधवार को क्षेत्र के तीन स्कूलों में राजकीय मिडल स्कूल नंगल खुर्द, राजकीय उच्च विद्यालय बरसड़ा व राजकीय उच्च विद्यालय फत्तेवाल के विद्यार्थियो ने प्री–वोकेशनल कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिणक भ्रमण किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने तकनीकी शिक्षा के महत्व को समझा व हिम गौरव में चल रहे वैल्डर ‚ पलम्वर ‚ डीजल मकैनिक‚ इलैक्ट्रोनिक्स मकैनिक‚ फिटर व इलैक्ट्रीशियन के ट्रेडों के वारे में जानकारी हासिल की। हिम गौरव की आधुनिक वर्कशॉपों में छात्र छात्राओं को बिजली उत्पादन की प्रक्रिया से रूवरू करवाया गया। वहीं घरों में प्रयोग होने वाले विजली उपकरणों के रख रखाव व उन्हे सुरक्षा के टिप्स भी दिए। संस्थान के एमडी संजय जोशी ने छात्र छात्राओं को ये भी वताया कि सरकार दो वर्ष का आईटीआई कोर्स करने के लिए एक हजार रूप्ए का हर माह कौशल विकास भत्ता भी देती है।
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल