
ऊना, 31 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन झलेड़ा स्थित मंदिर में आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया और भजन संध्या में भाग लिया। उन्होंने ऊना पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। भजन संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रसिद्ध 'हार्मनी ऑफ पाइंस' बैंड ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। उपस्थित भक्तों ने भक्ति गीतों का आनंद लिया और मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल