बिल ना भरने पर बिजली विभाग का एक्शन, सरकारी स्कूल का कनेशन काटा

ऊना, 27 मार्च (हि.स.)। प्राथमिक स्कूलों से बिजली बिलों की अदायगी न होने से विभाग ने स्कूलों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए है। उधर शिक्षक संघ उक्त घटना को लेकर उग्र हो गया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड अम्ब के प्रधान जगदेव सिंह जग्गी ने प्रेस ब्यान में बताया कि शिक्षा खंड अम्ब के स्कूलों का पिछले लगभग आठ महीनों से बजट न आने से बिजली के बिल जमा नहीं हो पा रहे है यह राशि लगभग 2 लाख के करीब हो चुकी है।

विभाग के कर्मचारी बिजली का कनेक्शन काटने के लिए आ रहे हैं। एक तरफ तो सरकार द्वारा स्कूलों को डिजिटल बनाया जा रहा है और स्कूलों में एलईडी और कंप्यूटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं परंतु अगर बिजली न होगी तो ये उपकरण कैसे चलेंगे। पहली अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है और गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इतनी गर्मी में बिना पंखे से नन्हे मुन्ने बच्चे कैसे स्कूल में बैठेंगे। बिजली बिल जमा न होने के कारण और बिजली कनेक्शन कटने के नोटिस से अध्यापक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरी शिक्षा खण्ड अम्ब का बिजली कनेक्शन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काट दिया है।

संघ का कहना है कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि स्कूलों का बिजली बिल जमा न हुआ हो। संघ सरकार से पुरजोर मांग करता है कि अतिशीघ्र बिजली बिलों के लिए बजट जारी किया जाए ताकि नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों को कोई परेशानी ना हो और स्कूलों का कार्य भी सुचारू रूप से चल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर