पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ऊना, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिला ऊना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राज्य के पूर्व मंत्री कुटलैहड़ के वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने और अगवा करने की धमकी दी है। फोन करने वाले ने अपने आपको धर्मेंद्र नामक से परिचित कराया और बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। इस व्यक्ति ने पूर्व मंत्री से सीधा फिरौती की मांग की और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना न केवल पूर्व मंत्री के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि यह मामला कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि उन्हें जो कॉल आया, उसमें कॉलर ने अपना नाम धर्मेंद्र बताया और अलीगढ़ से होने का दावा किया। हालांकि जब नंबर को ट्रू कॉलर पर चेक किया गया, तो उसमें इरफान खान नाम दिखाई दिया, जिससे संदेह और भी गहरा हो गया है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि कॉलर ने किसी और की पहचान छुपाकर बात की, जिससे यह साइबर अपराध का मामला भी बन सकता है।

जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के अनुसार, शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। मोबाइल नंबर की ट्रेसिंग कॉल रिकॉर्डिंग का विश्लेषण और साइबर सेल की मदद से पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। यह मामला अब पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है, क्योंकि इसमें वीआईपी सुरक्षा और साइबर अपराध दोनों पहलू शामिल हैं। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को इस तरह खुलेआम धमकी मिलना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाता है। अगर कोई व्यक्ति इतनी आसानी से एक पूर्व मंत्री को धमकी दे सकता है, तो आम जनता कितनी असुरक्षित महसूस कर सकती है, यह एक गंभीर सोच का विषय है। जनता में इस घटना को लेकर भारी रोष है और लोगों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

वहीं कुटलैहड़ सेवा संगठन के संयोजक एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे चरणजीत शर्मा, किसान मोर्चा के सचिव मदन राणा, मास्टर रमेश शर्मा, वीडीसी सदस्य जोगेंद्र देव आर्य ,राजेंद्र रिंकू,राम सिंह,सुनील शारदा आदि सैकंडों समर्थकों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को सुरक्षा मुहैया करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर कुटलैहड़ विस क्षेत्र में लगातार बीस वर्ष विधायक एवं मंत्री रहकर कुटलैहड़ की जनता के सच्चे सेवक हैं। और दिन रात सुबह शाम पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर जनसेवा के लिए भागते रहते है। ऐसे में फिरौती करता कभी भी पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर पर हमलावर हो सकता है। इसलिए जिला प्रशासन पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को सुरक्षा मुहैया करवाए। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर