संघर्ष व सफलता का मार्गदर्शक है बाबासाहब आंबेडकर का जीवन: मुख्यमंत्री

• भारतरत्न डॉ. आंबेडकर की 134वीं जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

गांधीनगर, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का जीवन संघर्ष एवं सफलता का मार्गदर्शक है। अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए सटीक अभ्यास, विचारशीलता तथा सामाजिक जागरुकता कितनी जरूरी है, ये डॉ. बाबासाहब के जीवन से सीखने को मिलता है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सोमवार को भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134वीं जयंती के माैके पर गांधीनगर विधानसभा परिसर में आयाेजित कार्यक्रम काे संबाेधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भारत रत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया ने भी डाॅ आंबेडकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि डॉ. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के योगदान व परिश्रम से जिस संविधान का निर्माण किया गया और स्वीकार किया गया, उसका भी यह 75वां वर्ष है। अतः इस वर्ष की आंबेडकर जयंती विशेष है। उन्होंने कहा कि बाबासाहब ने समग्र समाज के लिए समानता, न्याय एवं आधुनिकता के आधार पर भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक समग्र राज्य में डॉ. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान चलाए जाने के विषय में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबासाहब हमेशा मानते थे कि सामाजिक न्याय के बिना मानवता की कल्पना अधूरी है। उनका स्पष्ट मत था कि शिक्षा, संघर्ष व संगठन; ये तीनों आवश्यक हैं। मुख्यमंत्री ने बाबासाहब के व्यक्त किए गए इस विचार का भी उल्लेख किया कि जीने के लिए हमारे पास विचार करने, व्यवहार करने एवं विश्वास रखने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर आह्वान किया कि सभी डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचारों को जीवन में उतार कर सामाजिक समानता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना के ‘विकसित भारत@2047’ के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने को प्रतिबद्ध हों।

इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, गांधीनगर महानगर पालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष गौरांग व्यास, शहर अध्यक्ष रुचिर भट्ट, गांधीनगर नगरीय विकास प्राधिकरण (गुडा) के पूर्व अध्यक्ष आशिष दवे, पदाधिकारी व अन्य लाेग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर