
ऊना, 26 मार्च (हि.स.) हरोली क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित शराब के ठेकों पर संचालकों ने लूट मचा रखी है। इस लूट से ठेकेदार तो खूब मालामाल हो रहे हैं, लेकिन जनता से कंगाल किया जा रहा है। वहीं आबकारी विभाग का इस पर कोई चेक नहीं है। लोगों की कमाई को सरेआम लूटा जा रहा है, लेकिन कोई भी जांच करने वाला नहीं है। शराब और बीअर को एक बोतल पर डेढ़ से दोगुना दाम वसूले जा रह हैं। जबकि इसी ब्रांड की शराब और बीयर पंजाब सीमा पर स्थित ठेकों पर काफी सस्ती मिल रही है। हमारे समाज में ये मसला लोक लज्जा से जुड़ा हुआ है इसलिए शराब या बीयर खरीदते समय कोई भी व्यक्ति ज्यादा मोलभाव नहीं करता या अगर कोई इसे लेकर मोलभाव करता है तो सेल्समैन ग्राहकों को बोतल सेल करने से साफ मना कर देते हैं।
लोकलाज और ग्रामीण क्षेत्रों का फायदा उठाकर ठेका संचालक खूब चांदी कूट रहे हैं, जिसका सीधा आर्थिक बोझ शराब के शौकीनों की जेब पर पड़ रहा है। ठेकों पर मची लूट की शिकायत आबकारी विभाग के उपायुक्त के पास की गई है। लेकिन आबकारी विभाग भी ठेका संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहा है।
विभाग को दी गई शिकायत में हरोली क्षेत्र के एक शिकायतकर्ता ने बताया कि एक मार्च को लालूवाल ठेके से बीयर की बोतल खरीदी गई तो उसके 210 रुपए वसूले गए और तीन मार्च को पोलियां रोड़ पर स्थित पूबोवाल ठेके से किंगफिशर ब्रांड की बीयर की बोतल के 240 रुपए वसूले गए। जबकि बोतल पर एमआरपी मात्र 147 रुपए अंकित है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने ये पेमेंट यूपीआई के माध्यम से की है, जिसकी रसीद भी उनके पास मौजूद है। इसलिए ठेका संचालकों पर उचित विभागीय कार्रवाई की जाए। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। वहीं इस संबंध में आबकारी विभाग के उप-आयुक्त ऊना टिकम राम का कहना है कि शराब के ठेकों पर तय रेट से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत मिली है। जिस पर उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठेकों पर तय रेट से ज्यादा वसूली करने पर ग्राहक इसकी शिकायत सीधे 1100 नंबर पर भी कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल