
सोनीपत, 2 अप्रैल (हि.स.)। ओलंपिक इंटरनेशनल शूटिंग अकादमी की निशानेबाज आन्या रापड़िया
ने ऑल इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम
किए। बुधवार को अकादमी पहुंचने पर आन्या का स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता 23 मार्च
से 31 मार्च 2025 तक द इन्फैंट्री स्कूल आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट, महू में आयोजित
हुई थी।
कोच प्रदीप कुमार ने बताया कि आन्या ने सब यूथ वर्ग में तीसरा
स्थान हासिल कर कांस्य पदक और यूथ वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। आन्या
के पिता राजनीश रापड़िया बेटी की इस उपलब्धि से गौरवान्वित हैं। आन्या के कोच प्रदीप
कुमार की मेहनत और लगन की सराहना की। ओलंपिक इंटरनेशनल शूटिंग अकादमी की ओर से प्रशिक्षित
आन्या ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अकादमी का मान बढ़ाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना