चाचा ने भतीजे पर किया कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला, 6 दिन बाद हुई माैत
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
जगदलपुर, 16 नवंबर (हि.स.)।जिले के दरभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी पखनार के ग्राम कापानार निवासी लक्ष्मण सोढ़ी पिता आयतु 35 वर्ष 10 नवंबर की रात को खाना खाकर घर सो रहा था, इसी दाैरान चाचा पंडरा सोढ़ी घर के बाहर आकर लक्ष्मण से पिछले 5 से 6 माह पूर्व से जमीन में धान नही उगाने की बात को लेकर विवाद कर रहा था। जमीन विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे के ऊपर जान लेवा हमला किया था, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में पिछले 6 दिनों से मौत से जूझ रहे ग्रामीण लक्ष्मण ने आखिरकार आज शनिवार काे दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकरी के अनुसार आरोपित का कहना था, कि जब तक जमीन का बंटवारा नहीं हो जाता तब तक जमीन में खेती नहीं करना है। इसी विवाद के चलते चाचा पंडरा ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से लक्ष्मण के ऊपर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद परिजनों के द्वारा पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया, विगत 6 दिनों तक चले उपचार के बाद ग्रामीण लक्ष्मण ने आज शनिवार काे दम तोड़ दिया, वहीं दाे मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, दरभा पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे