बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चाचा-भतीजा की मौत, पिता समेत चार गम्भीर घायल
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

बांदा, 17 मार्च (हि.स.)। दोस्त की शादी के गिफ्ट का सामान लेकर शहर आ रहे युवक की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। हादसे में युवक व उसके मासूम भतीजे की मौत हो गई। जबकि मासूम के दिव्यांग पिता व दूसरी बाइक के सवार दो भाइयों समेत चार लोग घायल हो गए। जोरदार टक्कर में दोनों की बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। दम तोड़ने वाला मासूम घर का इकलौता चिराग था।
जसपुरा कस्बा के झंझरी पुरवा गांव निवासी 30 वषीय दिव्यांग सोहन पुत्र राम सरोज अपने छोटे भाई 26 वर्षीय शिव मोहन व दो वर्षीय पुत्र सूर्यांश के साथ शहर से दोस्त अभिषेक की शादी के लिए गिफ्ट का सामान शहर से लेकर घर जा रहा था। वह जैसे ही पैलानी थाने के अमलोर पुलिया के पास पहुंचे। सामने से हमीरपुर जनपद के भरुवा सुमेरपुर ग्राम जलाला निवासी घर से आ रहे भगवानदीन का 35 वर्षीय पुत्र राजू व जमालपुर गांव का 22 वर्षीय सतीश पुत्र ओमप्रकाश, उसका चचेरा भाई 14 वर्षीय अतुल पुत्र संतोष की तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में शिवमोहन व उसके मासूम भतीजे सूर्यांश की मौत हो गई। जबकि मासूम का दिव्यांग पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरी बाइक के सवार भी गम्भीर रूप से जख्मी हुए। राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। इससे पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल व दम तोड़ने वालों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल सोहन व दूसरी बाइक के सवार दो भइयों समेत तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मृतक शिवमोहन दो भाइयों में छोटा होने के साथ अविवाहित था।
पैलानी थाना प्रभारी सुखराम सिंह ने बताया कि मृतकों व घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह