हर घर तिरंगा अभियान के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों ने तिरंगों से दीवार को सजाया
- Neha Gupta
- Aug 04, 2025

कठुआ/महानपुर 04 अगस्त । पिछले दो वर्षों में हर घर तिरंगा एक जन आंदोलन बन गया है। देश भर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस विचार को अपनाया है और अपनी भागीदारी के माध्यम से इसे अपना स्नेह और समर्थन दिया है। इसी क्रम में जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस पीओ डॉ. रूपाली जसरोटिया ने कॉलेज की प्राचार्य प्रो. संगीता सूदन की देखरेख में किया था। हर घर तिरंगा अभियान के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों ने दीवार को सजाया। दीवार की सजावट में देशभक्ति के पोस्टर और भारतीय झंडों की रचनात्मक प्रदर्शनियाँ शामिल थीं। इन सजावटों का उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देना और उत्सव के दौरान घरों और सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता को बढ़ाना है। सभी संकाय सदस्यों ने इस अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
---------------



