जींद : पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला के 2924 लाभार्थियों को मिला लाभ
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

जींद, 20 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद व पात्र लोगों घर उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत परिवारों का सपना घर हो अपना को अमलीजामा पहनाते हुए उनके सपने को साकार करने का काम किया जा रहा है। वे गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता की प्रथम किश्त का वितरण को लेकर आयोजित वीसी से डिजिटल माध्यम से जुड़े हुए थे।
इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के 36 हजार पात्र लाभार्थियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहली किश्त जारी करते हुए प्रदेश के सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लाभार्थियों को संबंधित करते हुए कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाएं और उसी दायित्व को पूरा करने के लिए केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला के 2924 लाभार्थियों को पहली किश्त का लाभ मिला है। पहली किश्त के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को घर बनाने की शुरुआत करने के लिए 45 हजार रुपये मिलेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा