अवैध व्यावसायिक निर्माणों पर ग्रेटर निगम ने मालवीय नगर जोन में 10 अवैध निर्माण किए सीज

जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। ग्रेटर निगम ने अवैध व्यावसायिक निर्माण करने पर मालवीय नगर जोन में 10 अवैध निर्माण को सीज किया है।

उपायुक्त मालवीय नगर जोन प्रियव्रत सिंह चारण ने बताया कि अवैध व्यावसायिक निर्माणों के विरूद्ध सीजर की कारवाई की गई। मालवीय नगर जोन में प्लांट संख्या-सी-36, रामगली नंबर 7 राजापार्क, प्लॉट संख्या-246ए, गली नंबर-4, राजापार्क, प्लॉट संख्या-1/361, मालवीय नगर, दुकान संख्या-1/46, 47 मालवीय नगर, प्लॉट संख्या-9/117, 118 मालवीय नगर, प्लॉट संख्या-ए-5, महालक्ष्मी नगर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पीछे, प्लॉट संख्या-63, विद्युत अभियंता कॉलोनी मालवीय नगर, प्लॉट संख्या-3/30 मालवीय नगर, प्लॉट संख्या-सी-70, बापू नगर एवं प्लॉट संख्या-सी-208, तिलक नगर राजापार्क पर सीजर की कारवाई की गई।

वहीं हेरिटेज निगम ने सिविल लाइन जोन में नगरीय विकास कर नहीं चुकाने पर छह संपत्तियों को कुर्क किया है। उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी सत्यनारायण बरेछा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान दो संपति धारकों ने राशि जमा करवा दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर