राज्य सरकार का समान नागरिक संहिता राज्य विरोधी -त्रिवेंद्र सिंह पंवार

-विरोध में 24 नवंबर को हल्द्वानी व 10 जनवरी को गढ़वाल कमिश्नर का घेराव करेगा

ऋषिकेश, 26 अक्टूबर‌ (हि‌.स‌)। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने राज्य सरकार द्वारा लाए जाने वाले‌ यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (UCC) यानी समान नागरिक संहिता को उत्तराखंड का विरोधी बताते हुए 24 नवंबर को हल्द्वानी व 10 जनवरी को तांडव रैली के पार्ट टू के अतर्गत कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जाने का ऐलान किया है।

शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने यह ऐलान करते हुए कहा कि मूल निवास और भू कानून, मूल निवास के मुद्दे को राज्य में शक्ति के साथ लागू किया जाए, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल वर्ष 1950 के आधार पर मूल निवास चाहता है, उनका कहना है कि आज उत्तराखंड राज्य 24 वर्ष का नौजवान हो चुका है, परंतु पहाड़ का नौजवान आज भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, जिसे लेकर उत्तराखंड क्रांति दल तांडव रैली की सफलता के बाद दूसरा पार्ट टू के अंतर्गत‌ 24 नवंबर को हल्द्वानी में और 10 जनवरी को गढ़वाल कमिश्नर का घेराव करेगा।

उन्होंने कहा कि आज रोजगार को लेकर पहाड़ के भविष्य का सवाल है, उत्तराखंड राज्य आज 24 साल का नौजवान हो चुका है, भाजपा और कांग्रेस ने हमें ठगने का कार्य किया है, यहां 1950 के बाद रहने वाले सभी उत्तराखंडी है। लेकिन उक्रांद भाजपा और कांग्रेस को हटाने का कार्य करेगी। आज उत्तराखंड के राज्य को बचाने का सवाल है, उन्होंने कहा कि ‌आज भी राजधानी का मुद्दा हल नहीं हुआ है। उनका कहना था कि‌‌ उत्तरकाशी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जो कि दोनों राष्ट्रीय दलों की साजिश है, जिन्हें हटाए जाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल संपूर्ण राज्य में वृद्ध स्तर पर आंदोलन करेगी।

पत्रकार वार्ता में सनी भट्ट,मोहन सिंह असवाल केंद्रीय उपाध्यक्ष, उषा चौहान संगठन मंत्री, शशि बंगवाल, कृष्ण भट्ट, भगवान सिंह पंवार, बिपिन रावत संगठन मंत्री युद्धवीर सिंह, संजय रावत, आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह

   

सम्बंधित खबर