कुंभ हादसे में अब अनावश्यक विवाद उचित नहीं -केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री

कुंभ हादसे पर बोले केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सरकार ने मुआवजे की घोषणा कर दी, अब अनावश्यक विवाद उचित नहीं

भीलवाड़ा, 4 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को भीलवाड़ा प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत में कुंभ हादसे, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) और दिल्ली चुनाव सहित कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। कुंभ हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है और इस विषय पर अब अनावश्यक विवाद उचित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए देश की छवि को खराब करने का प्रयास कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा मृतकों की संख्या हजारों में बताए जाने पर शेखावत ने इसे गैर-जिम्मेदाराना रवैया करार दिया।

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी पर शेखावत ने कहा कि यह परियोजना गमछा हिलाने जितना आसान काम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस परियोजना को लटकाने और अटकाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ समझौता अब हुआ है, जो कांग्रेस के कार्यकाल में भी संभव था, लेकिन उन्होंने इसे टाल दिया।

दिल्ली चुनाव को लेकर शेखावत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब 'आप' के असली चेहरे को पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के बयानों से उनकी घबराहट साफ झलक रही है और इस बार 'आप' का संपूर्ण सफाया होगा।

भीलवाड़ा से अपनी बचपन की यादें साझा करते हुए शेखावत ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेवा सदन स्कूल में प्राप्त की थी और इस शहर से उनका गहरा नाता रहा है।

इससे पहले, शेखावत के हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर