- मकर संक्रांति पर कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे त्योहार
अहमदाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण पर्व (मकर संक्रांति) के अवसर पर 13 से 16 जनवरी तक गुजरात के दाैरे पर रहेंगे। इस
4 दिवसीय दाैरे में शाह कई कार्यक्रमों में शामिल हाेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरायण का त्याेहार मनाएंगे।
पार्टीसे मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 13 जनवरी की शाम अहमदाबाद आएंगे। 14 जनवरी को वे गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत थलतेज, न्यू राणपि और साबरमती में कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ उत्तरायण का पर्व मनाएंगे। इसके बाद घाटलोडिया के नए पुलिस स्टेशन और आवास योजना के मकानों के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 15 जनवरी को कलोल, मणसा में सरकारी कार्यक्रम में शाह मौजूद रहेंगे। अगले दिन 16 जनवरी को मेहसाणा जिले के वडनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस स्कूल में पढ़े थे, उसके अंतर्गत प्रेरणा स्कूल का उद्घाटन करेंगे।
जानकारी के अनुसार 16 जनवरी के बाद राज्य के सभी महानगरों और जिला पार्टी प्रमुखों के नाम की घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा है कि अमित शाह इन नामों पर अंतिम मुहर लगाएंगे। 15-16 जनवरी को केन्द्रीय निरीक्षक भूपेन्द्र यादव भी गुजरात आएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय