मीरजापुर, 4 जनवरी (हि.स.)। कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सनी यादव (42) के रूप में हुई है। वह कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलखरिया का पूरा का निवासी था।
नगर के बथुआ तिराहा स्थित शीतला मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार की देर रात बाइक पर सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि सनी यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। कटरा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
यह हादसा क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीतला मंदिर के पास ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सख्त नियम लागू करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा