केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया, अभिनेता आयुष्मान करेंगे फिट इंडिया कार्निवल का उद्घाटन

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। पहली बार आयोजित होने जा रहा फिट इंडिया कार्निवल 16 मार्च को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में भव्य उद्घाटन के लिए तैयार है। इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, मशहूर पहलवान एवं फिटनेस प्रमोटर संग्राम सिंह और वेलनेस गुरु मिक्की मेहता विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान खेलो इंडिया पैरा गेम्स (20 से 27 मार्च) के मास्कॉट, लोगो और एंथम का भी अनावरण किया जाएगा। तीन दिवसीय यह फिटनेस और वेलनेस महोत्सव 16, 17 और 18 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ, सक्रिय और मोटापा-मुक्त भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाना है। मुख्य अतिथि फिटनेस से जुड़े मजेदार चैलेंज में भी हिस्सा लेंगे और दर्शकों से संवाद करेंगे।

फिट इंडिया कार्निवल के दौरान रस्सी कूद, स्थिर साइकिलिंग, आर्म रेसलिंग, क्रिकेट बॉलिंग, स्क्वाट और पुश-अप चैलेंज जैसी विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) के राष्ट्रीय खेल विज्ञान और अनुसंधान केंद्र के डॉक्टर, पोषण विशेषज्ञ और मनोवैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे, जो कार्यक्रम में आए लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य मूल्यांकन करेंगे।

इस आयोजन को और आकर्षक बनाने के लिए कलारीपयट्टू, मल्लखंब, गतका जैसे पारंपरिक प्रदर्शन, फिटनेस थ्रू डांस थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लाइव डीजे म्यूजिक और बैंड परफॉर्मेंस भी होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर