हिसार : कर्मचारियों की मांगों पर तीनों अधीक्षक अभियंताओं को सौंपा मांग पत्र

यूनियन ने मंत्री रणबीर गंगवा के आश्वासन के बाद 23 मार्च का घेराव किया स्थगित

हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा

गर्व. पी.डब्ल्यू.डी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ने कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के

समाधान की मांग पर पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों पब्लिक हेल्थ, भवन एवं मार्ग विभाग

व सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय पर बुधवार काे रोष प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन

सौंपे। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान

बलवान सिहं कालीरमणा ने की जबकि संचालन जिला सचिव कमल किशोर ने किया।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान ईश्वर शर्मा,

प्रांतीय सचिव संदल सिंह ने बताया कि प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व भवन

तथा मार्ग विभाग के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने संगठन को बातचीत के लिए 17 मार्च को

चंडीगढ़ स्थित अपने निवास स्थान पर बुलाया। बातचीत के दौरान मंत्री ने संगठन को कर्मचारियों

की मांगों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मंत्री के आश्वासन

पर संगठन ने 23 मार्च का मंत्री के हिसार आवास का घेराव स्थगित करने का निर्णय लिया

है। प्रांतीय प्रधान ईश्वर शर्मा, प्रांतीय सचिव संदल सिंह राणा ने बताया कि

17 मार्च से 03 अप्रैल तक सभी अधीक्षक अभियन्ताओं कार्यालयों पर रोष प्रदर्शन जारी

है। उन्होंने बताया कि यदि मुख्यमंत्री ने यूनियन के मांग पत्र पर बातचीत का समय नहीं

दिया तो संगठन प्रांतीय कमेटीकी बैठक बुलाकर

आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान बलवान कालीरमणा ने बताया कि एक

अप्रैल से मुख्य जलघरों को सरकार पंचायतों के अधीन करने जा रही हैं जिससे कर्मचारी

वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर

24 सूत्रीय मांग-पत्र अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग आरके शर्मा

को सौंपा गया है। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष मनजीत सिहं, ब्रांच प्रधान बरवाला ओमप्रकाश पूनिया,

हांसी ब्रांच प्रधान सुरेंद्र शर्मा, भवन तथा मार्ग बरवाला सोनू शर्मा, हिसार ब्रांच

प्रधान राजेश कुमार, सुनील भुक्कल, मार्ग हांसी सूरजमल, ब्रांच प्रधान शहरी पीएच हिसार

लीलूराम, पीएच ग्रामीण रमेश शर्मा, आदमपुर प्रधान मांगेराम व तुलसी राम समेत सैंकड़ो

कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर