सोनीपत में दस नई माटी पाठशालाओं की शुरूआत

-30 ईंट

भट्टों के 500 बच्चें करेंगे निशुल्क शिक्षा ग्रहण

सोनीपत, 12 मई (हि.स.)। शिक्षा को अंतिम पंक्ति के बच्चों तक पहुंचाने के लिए दिशा

ट्रस्ट और उमंग स्कूल ने लर्निंग फाउंडेशन आफ इंडिया के सहयोग से 10 नई माटी पाठशाला

की अनोखी पहल की है। इस अवसर पर जैन गर्ल्स कालेज में शुभारंभ समारोह का आयोजन हुआ।

जिसमें नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, लर्निंग फाउंडेशन आॅफ इंडिया के निदेशक रमन बहल, दिशा

ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित जैन, अंकित मल्हौत्रा, सचिव मुकेश दिगानी सहित सामाजिक संगठनों

के प्रतिनिधियों, शिक्षकों और स्थानीय नेताओं ने भाग लिया।

मुकेश दिगानी ने बताया कि यह पाठशाला उन प्रवासी श्रमिक परिवारों

के बच्चों के लिए शुरू की गई है जो सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक अस्थिरता के कारण शिक्षा

से वंचित रह जाते हैं। इन पाठशालाओं में गन्नौर के 30 से अधिक ईंट भट्टों पर रहने वाले

प्रवासी परिवारों के 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे।

इन पाठशालाओं में साक्षरता तक

सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के समग्र विकास, आत्म-विश्वास और जीवन कौशल को भी बढ़ावा

देना है। कार्यक्रम में बच्चों को यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और शैक्षिक सामग्री वितरित

की गई। मंच संचालन दिशा ट्रस्ट के सयोजक संदीप सिंघल ने किया। डा. सुषमा देशपांडे द्वारा

प्रस्तुत एकल नाटक मैं सावित्रीबाई फुले ने सभी को भावविभोर कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर