![](/Content/PostImages/5b8b500fa3d9637dae21c8cfcc494cdd_606410706.jpg)
यमुनानगर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा के यमुनानगर के गांव बाल छप्पर में बाइक पर जा रहे दो युवकों पर सरकारी मिडिल स्कूल के सामने बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि गोली स्कूल की दीवार पर लगी, जिससे राहगीर बच गए। घटना से थाेड़ी दूरी पर ही स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना छप्पर प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की जांच शुरू की।
जिन युवकों पर फायरिंग की गई है उनका नाम गुरप्रीत और बलराम बताया जा रहा है। मंगलवार को यह दोनों युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर मंदार बस अड्डे की तरफ जा रहे थे। मंदार बस अड्डे की तरफ से तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने बाल छप्पर के सरकारी मिडिल स्कूल के ठीक सामने गुरप्रीत और बलराम पर फायरिंग कर दी। एक राउंड फायर हुआ है और गोली तेज गति से स्कूल की दीवार में जा लगी।
पुलिस को मौके से एक गोली भी बरामद हुई । गुरप्रीत और बलराम को अपराध शाखा पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है। पुलिस इसे रंजिश के कारण हुई घटना मान रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग