
यमुनानगर, 27 मार्च (हि.स.)। यमुनानगर के करतारपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। तेजली खेल परिसर के पीछे सामुदायिक केंद्र के नजदीक एक युवक ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस के पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आग लगाने वाले युवक की तलाश की जा रही है। गुरुवार को एक युवक ने न सिर्फ बाइक को जलाया, बल्कि मौके पर मौजूद राहगीरों को भी धमकी दी। उसने कहा कि अगर किसी ने घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उनके साथ बुरा बर्ताव करेगा। धमकी देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जलती हुई मोटरसाइकिल पर पानी डालकर आग को काबू किया।
जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। मौके पर भाजपा नेता संजीव गांधी ने बताया कि वह वहां से निकल रहे थे तो उस समय मोटरसाइकिल में आग लगी हुई थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अज्ञात युवक ने जिस मोटरसाइकिल में आग क्यों लगाई और वह उसकी है या कोई चोरी की है। पुलिस मामले की हर एंगल से गहन जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग