स्वास्थ्य और आरोग्य कार्यक्रम को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड के मध्य तथा माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम को लेकर प्रखण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में किया गया।

उल्लेखनीय है कि कक्षा छह से बारह तक के बच्चों में जीवन कौशल के विकास को लेकर यह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक तृप्ति कुमारी, मो अलि गौहर, मो इरशाद और डॉ विजय कुमार ने कार्यक्रम की पूरी रुपरेखा की जानकारी शिक्षकों के बीच साझा किया। इसके बाद संबंधित विद्यालयों के एक शिक्षक तथा एक शिक्षिका को प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशिक्षक तृप्ति कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव के साथ-साथ स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षा देने के लिए महत्त्वपूर्ण पहल है। इससे बच्चों में सही जीवन कौशल का विकास संभव है। वहीं मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में जोखिम कारकों, प्रारंभिक लक्षणों और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों के बारे में शिक्षित करते हुए बीमारियों को रोकने में मददगार साबित होगा। प्रशिक्षण में प्रखंड साधन सेवी सुमित कुमार सहित सभी मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर