यूपी विधान सभा बजट सत्र से पहले सुरक्षा की समीक्षा बैठक

लखनऊ, 16 फरवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। योगी सरकार का 20 फरवरी को बजट पेश होगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। 18 फरवरी को सुबह 11:00 राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र आरंभ होगा और 5 मार्च तक सदन चलने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के उपरांत औपचारिक कार्य अध्यादेशों अधिसूचनाओं नियमों आदि सदन के पटल पर रखा जाएगा। दूसरे दिन 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। विधाई कार्य भी किए जाएंगे 20 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेगी। बजट प्रस्तुत करने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चलेगी। 21 फरवरी को भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा एवं विधाई कार्य पूरे किए जाएंगे। वहीं 22 और 23 को सदन की बैठक नहीं होगी।

इसके बाद 24 और 25 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी। 26 को महाशिवरात्रि के चलते विधानसभा सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 27 और 28 फरवरी को बजट पर चर्चा चलेगी। इसके बाद एक और दो मार्च को बैठक नहीं होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर