(अपडेट) प्राइवेट बस और ट्रक की  टक्कर के बाद धूं-धूं कर जली बस,8 यात्री घायल

दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रक और बस

अमेठी, 15 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र से निकलने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 59.3 किलोमीटर पर स्थित सेवरा के पास ग्वालियर से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस सुबह करीब 6:30 बजे आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी। इस बस में कुल 12 यात्री सवार थे जिसमें से 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

वाहनों में टक्कर के बाद बस में आग लग गयी और बस धूं-धूं कर जलने लगी। जिसके कारण बस पर बैठे कर्नाटक प्रान्त के प्रीतम (21), तीरथ (43), शशी कुमार (44), सूरज (55), नागराज (55) और प्रज्वल (24) तथा झुंझुनू राजस्थान निवासी बस चालक धर्मेंद्र पुत्र ओम प्रकाश व सतपाल दुर्घटना में घायल हो गए। तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 की पीआरबी 2794 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल सभी घायलों को बस से बाहर निकाल लिया। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार इलाज के लिए भिजवाया गया। सीएचसी पर इलाज के बाद कर्नाटक प्रान्त के सभी 6 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर व दोनों चालकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त हुई इस बस में कुल 12 यात्री सवार थे। सभी यात्री कर्नाटक से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। बस में लगी आग बुझाने के लिए कमरौली व पड़ोसी जनपद हैदरगढ़ से फायर ब्रिगेड बुलाई गयी। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद लखनऊ गाजीपुर एक्सप्रेस वे 5 किमी तक घंटों जाम रहा। पुलिस की एक्सप्रेसवे से बस और ट्रक को हटवा कर यातायात बहाल कराया।

मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षित बचे यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। शांति व्यवस्था कायम है और यातायात सुचारू रूप से बहस हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / LOKESH KUMAR TRIPATHI

   

सम्बंधित खबर