ट्रेन की चपेट में आने से बैंक कैशियर की मौत

मृतक बैंक कैशियर की फाइल फोटो

कानपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बैंक कैशियर ट्रेन की चपेट में आ गया और हादसे में उसकी मौत हो गई। शव करीब पांच सौ मीटर तक घिसटता चला गया और जानकारी पर पहुंचे परिजन बदहवास हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रावतपुर थाना क्षेत्र के राधा विहार निवासी मुकेश कुमार (43) मंधना स्थित यूनियन बैंक में हेड कैशियर थे। उनकी चार साल पहले शादी हुई थी। परिवार में पत्नी सौम्या और तीन साल की बेटी सान्वी है। भाई अमित कुमार कनौजिया ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि देर रात भाई मुकेश गूबा गार्डेन निवासी चाचा विनोद के घर गये थे और वहां से स्कूटी से घर वापस आ रहे थे। कल्याणपुर क्राॅसिंग पर पहुंचने पर क्राॅसिंग बंद होने के चलते वह स्कूटी किनारे खड़ी कर दी और इसी दौरान उन्हे लघुशंका लग गई, जिससे वह रेलवे पटरी पर लघुशंका करने लगे। इसी बीच किसी का उनके मोबाइल पर फोन आ गया तो वह फोन उठाकर बात करने लगे और उसी दौरान ट्रेन आ गई। फोन पर बात करने से वह ट्रेन को नहीं समझ पाये और ट्रेन की चपेट में आ गये। हादसे में उनका शव करीब पांच सौ मीटर तक घिसटता चला गया और शव क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी और मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर