यमुनानगर : यूरिया की कालाबाजारी करने वालों  पर हाेगी कार्रवाई:डबास

यमुनानगर, 1 जनवरी (हि.स.)। किसानों के लिए कृषि योग्य यूरिया खाद को अवैध रूप से बेचने पर खाद विक्रेताओं के खिलाफ जिला कृषि विभाग ने सख्त नकेल कसी है। पिछले वर्ष जिला कृषि विभाग के द्वारा जहां इस मामले में दो केस दर्ज किए गए वहीं नौ खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द और 21 के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। जिले में 51 खाद विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस भी जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि प्लाईवुड उद्योग में ग्लू बनाने के लिए यूरिया खाद का बहुत बड़ी मात्रा में प्रयोग होता है। जिसके लिए टेक्निकल ग्रेड का यूरिया खाद इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी कीमत भी बहुत अधिक होती है। लेकिन कुछ खाद विक्रेता और प्लाईवुड उद्योग संचालकों के बीच सांठगांठ के चलते किसानों को दिए जाने वाला कृषि योग्य यूरिया खाद की कालाबाजारी कर उन्हें बेच दिया जाता है। जिससे किसानों को समय पर ना तो खाद मिल पाता है और ना ही पूरा मिल पाता है।

बुधवार को जिला कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य प्रकाश डबास ने बताया कि जिला कृषि विभाग की ओर से इस तरह की सूचना पर किसानों को मिलने वाले यूरिया खाद को प्लाईवुड उद्योग में इस्तेमाल होने पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए जाते हैं और खाद विक्रेताओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की अगर बात करें तो जिला कृषि विभाग की ओर से दो प्लाईवुड फैक्ट्री में कृषि योग्य यूरिया खाद मिलने से उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए। वहीं जांच के दौरान नौ खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द और 21 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए है। वही 51 से अधिक खाद विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस भी जारी किए गए।

उन्होंने बताया कि अब विभाग की सख्ती के चलते प्लाईवुड उद्योगों में भी टेक्निकल ग्रेड के यूरिया खाद का इस्तेमाल अधिक होने लगा है। अगर कहीं भी इस तरह की कोई सूचना और जानकारी मिलती है तो उसपर विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई होती है और आगे भी यह सख्ती जारी रहेगी। किसानों के लिए मिलने वाले कृषि योग्य यूरिया खाद की किसी को भी कालाबाजारी नहीं।करने दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर