रुड़की, 19 जून (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने मंगलवार को शासकीय आवास, रुड़की में जन सुनवाई का आयोजन किया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें मंत्री जी के समक्ष रखीं।
जन सुनवाई में राशन वितरण, बिजली कटौती, जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत और पेंशन जैसी जनसुविधाओं से जुड़ी कई शिकायतें आईं। मंत्री सैनी ने सभी आवेदकों की बातें विस्तार से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
श्यामवीर सैनी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जनता को उनके द्वार पर ही समाधान उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सीधी भागीदारी और संवाद लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं।मंत्री ने आश्वासन दिया कि जो भी मुद्दे सामने आए हैं, उन्हें विभागीय स्तर पर प्राथमिकता दी जाएगी और किसी को निराश नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कई आवेदनों को तत्काल संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया, वहीं कुछ मामलों में मौके पर ही निराकरण के आदेश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / Ajay Saini



