राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी : उत्तराखंड की बालक टीम  प्री क्वार्टर में पहुंची

हरिद्वार, 9 जनवरी (हि.स.)। रोशनाबाद स्टेडियम में चल रही 50 वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशीप में आज द्वितीय दिवस रोमांचक मैच हुए । चैंपियनशिप का उद्घाटन कल मुख्यमंत्री ने किया था। उत्तराखण्ड की बालक वर्ग की टीम ने प्री क्वाटर में प्रवेश लिया। आज के कार्यक्रम में महेश जोशी अध्यक्ष उत्तराखण्ड कबड्डी संघ व' उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण ने अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय कराया। आज के मैचों के परिणाम - बालक वर्ग में गोवा ने विधर्व को 4 4 - 26 से हराया। आसाम ने महाराष्ट्र पर 66 - 37 से जीत दर्ज की। कर्नाटक ने दिल्ली को 46 -42 व उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को 51 - 19 तथा दूसरे मैच में उत्तराखंड ने जम्मू को 51-28 से हराकर प्री क्वाटर में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में दिल्ली ने आसाम को 34-23 विदर्भ ने आंध्रा को 43 - 39 , बंगाल ने विदर्भ को 35-21, महाराष्ट्र ने चण्डीगिढ़ को 51-47 तथा राजस्थान ने केरल को 57-18 से पराजित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर