पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर विहिप का प्रदर्शन

जोधपुर, 19 अपै्रल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के विरोध में शनिवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बंगाल में हिन्दुओं पर हिंसा और राज्य सरकार की अकर्मण्यता को लेकर राष्टपति शासन लगाने की मांग की गई।

ज्ञापन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वक्फ अधिनियम के बहाने पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों के चलते बड़ी संख्या में पीडि़त हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार की तुष्टिकरण नीति के चलते हिंदू परिवारों के जीवन, सम्मान और सम्पति की रक्षा संभव नहीं है। ऐसे में वहां की सरकार को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लागू कर हिंदू समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। वहां हिन्दुओं को प्रताडि़त किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक हो चुकी है। मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फेल चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल का शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने निष्क्रिय बन गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रशासन का नियंत्रण अपने हाथों में लेकर राष्ट्र विरोधी लोगों के विरोध कठोर कार्रवाई की जाए। पश्चिम बंगाल जैसे संवेदनशील सीमावर्ती राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

बंगाल में हो रही हिंसा, गज़़वा-ए-वेस्ट बंगाल एवं भू-जिहाद एजेंडे की एनआईए द्वारा जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए। बंगाल की क़ानून-व्यवस्था को केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपा जाए। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर