वडोदरा मंडल ने दिव्यांग यात्रियों के लिए निःशुल्क सहायता सेवा शुरू की

वडोदरा, 17 नवंबर (हि.स.)। वडोदरा मंडल ने रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए एक नई मुफ्त सहायता सेवा की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से उन यात्रियों की रेल यात्रा को अधिक सहज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है जिन्हें चलने-फिरने में सहारा की आवश्यकता होती है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अनुभव सक्सेना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंडल के वाणिज्य विभाग ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत आर आर केबल फाउंडेशन के सहयोग से इस पहल को अमल में लाया है।

सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत वडोदरा मंडल के 66 स्टेशनों पर कुल 172 क्रचेस (86 जोड़ी) उपलब्ध कराए गए हैं। ये क्रचेस उन दिव्यांग यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क दिए जाएंगे जिन्हें यात्रा के दौरान अतिरिक्त सहारे की आवश्यकता होती है।

यह कदम न केवल दिव्यांगजनों की सुविधा और आत्मनिर्भरता बढ़ाएगा, बल्कि रेलवे की सामाजिक जिम्मेदारी और सहयोगी संस्थाओं के सराहनीय योगदान को भी रेखांकित करता है। इससे दिव्यांग यात्रियों का आत्मविश्वास और उनका संपूर्ण यात्रा अनुभव और भी बेहतर होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर