वैश्य बंधु समाज की महिला विंग ने दिया भाजपा को समर्थन

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की सदस्यों ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल का बुके देकर स्वागत किया और महिला विंग की ओर से समर्थन की घोषणा की। महिला विंग की संस्थापक शशि अग्रवाल ने कहा कि किरण जैसल मेयर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। निश्चित रूप से मां गंगा के आशीर्वाद से किरण जैसल को सफलता मिलेगी। महिला विंग अग्रवाल समाज के सभी प्रत्याशियों को अपना समर्थन देते हुए उन्हें जिताने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि किरण जैसल राजनीतिक अनुभवी परिवार से नाता रखती है। जीतने के बाद किरण जैसल धर्म नगरी के विकास में अपना योगदान देगी। पिंकी अग्रवाल ने कहा कि किरण जैसल महिलाओं के हितों में काम करेंगे। नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ समान रूप से दिलाने में किरण जैसल अच्छी भूमिका निभाएंगी। महिला विंग उनका पूर्ण समर्थन करता है और उनके लिए प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। इस दौरान सीमा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, रागिनी गुप्ता, नेहा अग्रवाल, हिमानी, प्राची गुप्ता, सीता गुप्ता, संगीता गुप्ता, प्रमिला अग्रवाल आदि मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर