पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन का आयाेजन 

गुप्तकाशी, 16 नवंबर (हि.स.)। 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गदरपुर, उधम सिंह नगर के तत्वावधान में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एनडीआरएफ के विशेषज्ञों के द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं स्कूल स्टाफ को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गये।

इंस्पेक्टर त्रैपन रावत और उनकी टीम द्वारा रोल और रिस्पांसिबिलिटी आफ एनडीआरएफ, हृदय घात होने पर उपाय, गला चौक होने पर उपाय, ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी, नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रक्चर तैयार करना, फायर एमरजैंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें क्या ना करें और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस के बारे में प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए सीखने का प्रयास किया। कार्यक्रम के उपरांत टीम एनडीआरफ द्वारा विद्यालय को एक डिजास्टर मैनेजमेंट किट स्ट्रक्चर सहित, आपदा से संबंधित पोस्टर एवं कैलेंडर, पेन ड्राइव एवं सीडी ड्राइव भेंट की जो कि भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए इस्तेमाल की जा सके।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल, सुभाष सेमवाल, पंकज भट्ट, डीएसनेगी तथा विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

   

सम्बंधित खबर