-नशे के खिलाफ जागरूकता और डायल 112 का महत्व बताया
सोनीपत, 1 जनवरी (हि.स.)। पुलिस आयुक्त सोनीपत के निर्देशानुसार खरखौदा के एसीपी जीत
सिंह ने थाना प्रबंधक निरीक्षक बीर सिंह और चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रविदास के साथ
गांव फरमाणा और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया
और ग्रामीणों, युवाओं व सरपंचों से मुलाकात की।
एसीपी जीत सिंह ने ग्रामीणों से अपने क्षेत्र को नशा मुक्त
बनाने में सहयोग मांगा। आग्रह किया कि यदि कोई नशा तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हो, तो
उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। एसीपी और उनकी टीम ने अपने संपर्क नंबर सांझा करने
के साथ आश्वासन दिया कि सूचनादाता का नाम गुप्त रखा जाएगा और उचित इनाम भी दिया जाएगा।
सर्दियों के मौसम में बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए, सरपंचों
से गांवों में ठीकरी पहरा लगाने की अपील की। ट्रैक्टर, खेती के औजार और पशुओं जैसे
कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए पहरा जरूरी है। संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर डायल
112 या निकटतम पीसीआर/थाना को सूचना दें। गांव फरमाणा में स्थानीय लाइब्रेरी का दौरा किया और बच्चों
से संवाद किया। नया आईएमटी प्लांट स्थापित हो रहा है, जिससे तकनीकी पदों पर रोजगार
के अवसर बढ़ेंगे। युवाओं को आईटीआई में दाखिला लेकर तकनीकी शिक्षा हासिल करने का सुझाव
दिया, ताकि वे इन कंपनियों में रोजगार पा सकें। महिलाओं को डायल 112 की जानकारी दी।
ग्रामीणों ने उत्साह दिखाया गांव फरमाणा और आसपास के गांवों के सरपंचों, दिए गए संदेशों
का समर्थन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना