वाराणसी दालमंडी में सायरन बजाकर दौड़ती रही पुलिस की गाड़ी,ग्राहकों के काटे चालान
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
वाराणसी, 30 अक्टूबर(हि.स.)। वाराणसी के दालमंडी में गुरुवार को एक बार फिर से पुलिस के गाड़ी का सायरन बजा, तो दुकानदारों के दिल की धड़कन बढ़ गई। दालमंडी में बुधवार काे दुकान के जमीदोज हो जाने के बाद दूसरे दिन आज चौक थाना की पुलिस जीप यहां दौड़ती रही। इस दौरान उप निरीक्षक एवं सिपाहियों ने गली में खड़े वाहनाें के फोटो खींचकर चालान के लिए भेज दिया।
जिला प्रशासन के चौड़ीकरण की कार्यवाही से परेशान दुकानदारों ने बताया कि चौक थाना और दशाश्वमेध थाना के पुलिसकर्मियों ने भी कम परेशान नहीं कर रखा है। पुलिस कर्मी सुबह से शाम तक में दो चार चक्कर लगाते हैं और दुकानों पर खड़े ग्राहकों के वाहनों का फोटो खींचकर चालान कर देते हैं। इससे दुकान पर आने वाले ग्राहकों में घबराहट है और वह सामान खरीदने की जगह अपने वाहन बचाने निकल पड़ते हैं।
कपड़ा दुकानदार सिराज और बिल्लू ने बताया कि उनके दुकान के बाहर खड़े वाहन को चालान करने से पहले पुलिसकर्मियों ने पूछा तक नहीं और चालान कर दिया। जबकि वाहन उनके दुकान के बाहर महज मात्र 50 मीटर आगे खड़े थे। दुकान पर बैठे हुए दो ग्राहक जल्दबाजी में उठे और बिना सामान खरीदे ही भागने लगे।
दालमंडी में जिला प्रशासन और आला पुलिस अधिकारियों की चहल कदमी से माहौल बदला बदला सा दिखाई पड़ा। गुरुवार को खुली दुकानों में दुकानदारों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए पाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की बदतमीजी और अभद्रता भी दिनभर चर्चा में बनी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



