विभिन्न संगठनों ने स्मार्ट मीटर का जताया विरोध

पौड़ी गढ़वाल, 11 मार्च (हि.स.)। शहर के विभिन्न संगठनों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है। कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार को सीपीएम, आम आदर्मी पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, नागरिक कल्याण मंच ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय में एसडीओ के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजा।

उन्होंने बिजली बोर्ड के निजीकरण करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर से गरीब, किसानों, मजदूरों व मध्यमवर्गीय परिवारों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कहा कि महंगी बिजली व जबरदस्ती थोपा गया स्मार्ट मीटर बिना सहमति के लगाया जाना उचित नहीं है। कहा कि बिजली के निजीकरण के लिए पांच बार लोकसभा में बिजली बिल बहुमत होने के बावजूद भी पारित नहीं किया गया। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बीपीएल परिवारों, भूतपूर्व सैनिकों, किसानों, लघु उद्योगों के क्षेत्र में लगे कर्मचारियों को बिजली के छूटों में कटौती होगी। इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह रावत, परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश नौटियाल, सीटू के जिलामंत्री देवानंद नौटियाल, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गबर सिंह नेगी, ठाकुर सिंह, शिवप्रसाद रतूड़ी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / करन सिंह

   

सम्बंधित खबर