यूजेवीएनएल ने बिजली उत्पादन को लेकर सितंबर माह में बनाया रिकार्ड

देहरादून, 1 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने एक बार फिर प्रदेश में बिजली उत्पादन को लेकर रिकॉर्ड बनाया है। यूजेवीएनएल ने सितंबर माह में 721.188 मिलियन यूनिट का सर्वाधिक बिजली विद्युत उत्पादन किया है, जो निगम स्थापना के बाद से अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है।

मंगलवार काे प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड की परियोजनाओं ने सितंबर में 721.188 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया है जो कि निगम की स्थापना के बाद से किसी भी वर्ष के सितंबर माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। इससे पूर्व सितंबर माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन 706.080 मिलियन यूनिट था जो कि सितंबर 2023 में किया गया था। डॉ. सिंघल ने बताया कि विद्युत उत्पादन में वृद्धि निगम प्रबंधन की ओर से परियोजनाओं व विद्युत गृहों के परिचालन के लिए बनाई गई ठोस रणनीति का नतीजा है। सितम्बर माह में मशीनों की उपलब्धता 90 प्रतिशत रही जो कि उत्पादन को बेहतरीन बनाने में सहयोगी रही।

उन्होंने बताया कि माह सितम्बर में यूजेवीएन लिमिटेड के छिबरो, खोदरी, ढालीपुर, कुल्हाल, तिलोथ, धरासू, चीला, व्यासी तथा गलोगी विद्युत गृहों की ओर से अपने माह सितम्बर में तय किए गए लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया गया है। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में निगम की परियोजनाओं की ओर से अभी तक 3425.885 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है जो कि गत वर्ष के इस अवधि के 3274.319 मिलियन यूनिट की तुलना में 151.566 मिलियन यूनिट अधिक है।

माह सितंबर में विभिन्न परियोजनाओं का उत्पादन निम्न प्रकार है:

छिबरो - 133.465 मिलियन यूनिट

खोदरी - 60.947 मिलियन यूनिट

ढकरानी - 13.093 मिलियन यूनिट

ढालीपुर - 34.921 मिलियन यूनिट

कुल्हाल - 20.285 मिलियन यूनिट

व्यासी - 76.507 मिलियन यूनिट

मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) - 65.940 मिलियन यूनिट

मनेरी भाली-द्वितीय (धरासु) - 199.469 मिलियन यूनिट

चीला - 77.922 मिलियन यूनिट

खटीमा - 21.230 मिलियन यूनिट

पथरी - 6.998 मिलियन यूनिट

मोहम्मदपुर - 3.119 मिलियन यूनिट

गलोगी - 1.038 मिलियन यूनिट

दुनाव - 0.395 मिलियन यूनिट

पिलनगाड - 0.360 मिलियन यूनिट

उरगम - 0.004 मिलियन यूनिट

काली गंगा-प्रथम - 1.672 मिलियन यूनिट

काली गंगा-द्वितीय - 0.823 मिलियन यूनिट

मध्यमहेश्वर - 2.999 मिलियन यूनिट

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर