सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाला युवक हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार

भागलपुर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। एसएसपी कार्यालय के हवाले से बुधवार को बताया गया कि

जिले के मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत हथियार का प्रदर्शन कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाला युवक को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी बुधवार काे एसएसपी कार्यालय की ओर से दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि बीते 26 जनवरी को मधुसुदनपुर थाना को सोशल मीडिया पर हथियार लहराते एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। वायरल वीडियो के सत्यापन के पश्चात मधुसुदनपुर थाना में मामला पंजीकृत किया गया। बीते मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर भतौड़िया के रहने वाला एक युवक को एक देसी कट्टा एवं 05 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त युवक ने हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। इस संबंध में मधुसुदनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तार प्रभूति यादव, पे०-अजय प्र० यादव, सा०-भतौड़िया, थाना-मधुसुदनपुर जिला-भागलपुर का रहने वाला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर