सीमापुरी से तीन बार के विधायक और दलित नेता वीर सिंह धींगान आआपा में शामिल

नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी से तीन बार के विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ दलित नेता वीर सिंह धींगान शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) में शामिल हो गए। आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें टोपी और पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीर सिंह धींगान के आने से आम आदमी पार्टी की ओर से दलित समाज के लिए किए जा रहे कार्यो को मजबूती मिलेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कामों की वजह से वोट मांगती है। इसी का नतीजा है कि आज दूसरी पार्टियाें से अच्छे-अच्छे नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी है और हम आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इससे पहले 10 नवंबर को सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस के बड़े नेता चौधरी मतीन अहमद आआपा में शामिल हुए थे। मतीन अहमद के बेटे और बहू भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर आआपा में शामिल हो गए थे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आआपा अपने कामों की वजह से वोट मांगती है। हम खुल के कहते हैं कि अगर काम किया है तो वोट देना, वरना हमें वोट मत देना। उन कामों का ही नतीजा है कि अच्छे-अच्छे लोग दूसरी पार्टियों से आज आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं। एक तरह जहां जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है दूसरी तरफ वहीं दूसरी पार्टियों के अच्छे नेता भी आम आदमी पार्टी में आना चाह रहे हैं। हमने पिछले हफ्ते भाजपा के कुछ नेताओं को शामिल कराया था। आज वीर सिंह धींगान हमारे परिवार में शामिल हुए। जो एक चलन दिख रहा है, इससे यही साफ जाहिर होता है कि आने वाले चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी बहुत मजबूती और अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर