कालसी डैम के पास खाई में गिरा वाहन, एक की माैत व दो घायल
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
देहरादून, 29 नवंबर (हि.स.)। जनपद के कालसी डैम के पास शनिवार को एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर लगभग एक सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार आज कालसी डैम के पास एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिर गया। इस पर डाकपत्थर से उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर खाई में गिरे लोगों का बाहर निकाला। वाहन में तीन लोग सवार थे। हादसे में गोविंदा पुत्र जवाहर सिंह (28) ग्राम जगथान, वाहन के नीचे दबने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ ने जवानों ने खाई से नरेश पुत्र फकीरा (28) निवासी ग्राम बाला और सुनील पुत्र रमेश (26) वर्ष निवासी ग्राम मिन्डाल को घायल अवस्था में निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



