विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन

भागलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के पश्चात भागलपुर जिला पदाधिकारी को राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली के नाम छः सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन ने कहा कि केंद्र की सरकार नौजवानों को लगातार झूठे वादे करके ठगने का काम कर रही है और रोजगार के बदले बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है।

सरकारी उद्यमों को निजी हाथों में लगातार सौंपते जा रही हैं। युवाओं की बहुत ही दयनीय स्थिति हो गयी है। बिहार में रोजगार का संकट है। रोजगार के लिए नौजवान दर - दर भटक रहे हैं और वे प्रवासी मजदूर होने के लिए मजबूर हैं। तथा वे कई गंभीर बीमारी का केंद्र सरकार को नौजवानों की आर्थिक की स्थिति में सुधार के लिये राष्ट्रीय युवा नीति बनाने के लिए भगत सिंह रोजगार गारंटी एक्ट को लागू करना चाहिए। इसके लिए हम लोग 18 नवंबर को संसद मार्च करने जा रहे हैं।

इस अवसर पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के सचिन कुमार, जिला परिषद् सदस्य मिहिकलाल यादव, मिथुन कुमार, परमानंद मंडल, राहुल कुमार, संतोष कुमार, मुरारी मंडल, अभिषेक कुमार, कलाम आजाद, विजय कुमार महतो समेत सैकड़ों युवा मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर