सफाईकर्मियों ने सात सूत्री मांगों को लेकर निकला जुलूस

भागलपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को जुलूस निकाला।

मौके पर पहुंचे जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में सभी सफाईकर्मियों ने अपनी मांगे के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इसके जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार के साथ सभी सफाईकर्मियों ने जुलूस निकालकर शहर में भ्रमण करते हुए सात सूत्री मांग का ज्ञापन नगर परिषद सुलतानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के नाम सौंपा।

इस दौरान अजीत कुमार ने कहा कि नगर परिषद सुलतानगंज के सभी सफाईकर्मी वेतन में कटौती और पीएफ घोटाला को लेकर नमामि गंगे घाट पर हड़ताल पर बैठे हैं। सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से सफाईकर्मियों की मांग को लेकर दुरभाष पर बातचीत किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कल तक समय लिया है। अगर सफाईकर्मियों की मांग जल्द पूरा नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उधर सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में गंदगी से अंबार हो गया है। जिससे आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर