
चंडीगढ़, 03 अप्रैल । पंजाब में गुरुवार को पनबस, पंजाब रोडवेज तथा पीआरटीसी की बसें दो घंटे के लिए बंद रही। जिसके चलते बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारी संगठनों ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग करते हुए राज्य के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठनों ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने चार दिन में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पूरे पंजाब में सरकारी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का तरने तथा वेतन वृद्धि का आश्वासन तो कई बार दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया। पिछले कई सालों से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। अब हमने फैसला किया है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो तीन दिन तक बसों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।
---------------