हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी

चार व पांच मार्च को होगा प्रदर्शन, 25 फरवरी तक प्रतिभागियों को देनी होगी

एंट्री

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ब्रोशर किया जारी

हिसार, 14 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

ने कला व प्रतिभा को सृजनात्मक मंच देने के लिए विशेष योजना तैयार की है। विश्वविद्यालय

में कला व सृजनात्मक कौशल से संबंधित विभिन्न क्लबों का गठन किया गया है तथा गतिविधियों

की एक विस्तृत योजना तैयार की गई है। इसी कड़ी में चार व पांच मार्च को विश्वविद्यालय

के फोटोग्राफी क्लब के सौजन्य से फोटोग्राफी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन किया

जाएगा। दो श्रेणियों में होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार

भी रखे गए हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को प्रतियोगिता व प्रदर्शनी के

ब्रोशर का विमोचन किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी

महाराज के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय पर्यावरण तथा जीव रक्षा के सिद्धांत को

सर्वोपरि रखता है। इसी सिद्धांत के चलते विश्वविद्यालय देश के सबसे स्वच्छ व सुंदर

विश्वविद्यालयों में से एक है। विश्वविद्यालय के प्राकृतिक सौन्दर्य को रेखांकित करने

तथा सहेजने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता

व प्रदर्शनी फोटोग्राफी में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों व अन्य हितधारकों

के लिए एक बेहतरीन अवसर के साथ-साथ अन्य प्रोफेशनल फोटोग्राफरों तथा शौकिया फोटोग्राफरों

को भी अपनी प्रतिभा को साबित करने का एक मंच देगी।

प्रतियोगिता का निर्देशन कर रहे डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार ने बताया

कि प्रतियोगिता में एक श्रेणी में प्रोफेशनल व शौकिया फोटोग्राफरों को रखा गया है,

जबकि दूसरी श्रेणी में महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को रखा गया है। प्रत्येक श्रेणी

में विजेता को प्रथम स्थान के लिए 10000 रुपये तथा द्वितीय स्थान के लिए 5000 रुपये

का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। तीसरे स्थान के लिए 2500 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त दोनों श्रेणियों में 1000-1000 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए

जाएंगे। ब्रोशर जारी करने के अवसर पर कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन

स्टूडेंटस वैल्फेयर प्रो. योगेश चाबा, फोटोग्राफी क्लब के प्रभारी प्रो. मिहिर रंजन

पात्रा, उप निदेशक जनसम्पर्क डा. बिजेन्द्र दहिया तथा कुलपति के कंसलटेंट डा. विमल

झा सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर