नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 16 जनवरी को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
उपराष्ट्रपति कर्नाटक के धारवाड़ में अमृत महोत्सव और कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्र मिलन समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे। उपराष्ट्रपति कर्नाटक के हुबली के वरुरु में नवग्रह तीर्थ क्षेत्र में सुमेरु पर्वत का उद्घाटन भी करेंगे।
नवग्रह तीर्थ भारत में जैन समुदाय के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां पर श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ की 61 फुट (19 मीटर) ऊंची प्रतिमा और अन्य आठ जैन तीर्थंकरों की छोटी प्रतिमाएं हैं। यह प्रतिमा भारत में जैन पार्श्वनाथ भगवान की सबसे ऊंची प्रतिमा है और इसका वजन 185 टन है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा