उपराष्ट्रपति 12 अप्रैल को 'सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य' कार्यक्रम में भाग लेंगे
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 अप्रैल को नई दिल्ली के लाल किला स्थित माधवदास पार्क में सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति महानाट्य में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन 14 अप्रैल को होगा।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के बयान में कहा गया है कि महानाट्य एक अद्भुत नाट्य प्रस्तुति है, जो सम्राट विक्रमादित्य की प्रेरणादायक गाथा को जीवित करती है। उज्जैन के इस प्रसिद्ध सम्राट को उनकी वीरता, न्यायप्रियता और कला व शिक्षा के प्रति संरक्षण के लिए जाना जाता है।
इस अवसर पर गणमान्य जन भी उपस्थित होंगे, जिनमें मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार