महिला आरटीओ अफसर की ट्रक ड्राइवर से मारपीट करने का वीडियो वायरल, बाल खींचते दिखी

चित्तौड़गढ़, 10 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ड्राइवर से परिवहन विभाग की एक महिला निरीक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। परिवहन निरीक्षक चालक के बाल खींच कर मारपीट करते हुए अमानवीयता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदुस्थान समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यह वीडियो चित्तौड़गढ़ प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में कार्यरत परिवहन निरीक्षक मुक्ता का होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में महिला परिवहन निरीक्षक बाल खींचकर चालक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रही है। मौके पर कई ट्रक ड्राइवर और आस पास के लोग जमा है। लेकिन यह वीडियो कब का है इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके के कुल चार अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। इसमें गंगरार टोल प्लाजा के आस पास ट्रक रोड पर आडा लगाया हुआ दिख रहा है। साथ ही परिवहन निरीक्षक चालक के बाल खींचते भी दिख रही है। साथ ही मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा है।

उल्लेखनीय है कि लगातार परिवहन विभाग द्वारा वसूली करने के आरोप और इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। इस वीडियो में जिस महिला परिवहन निरीक्षक मुक्ता के होने का दावा किया जा रहा है उसका वीडियो होने के संदर्भ में विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। यहां यह भी बता दे की जिस परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी का वीडियो होने का दावा किया जा रहा है। वह पूर्व में भी विवादों में रही है। पूर्व में एक्सप्रेस वे पर दौसा में पद स्थापन के दौरान टोलकर्मियों से कहा सुनी का वीडियो वायरल हुआ था। टोलकर्मियों ने आरोप लगाया था कि परिवहन निरीक्षक एक्सप्रेस वे पर वाहनों के चालान काट रही थी, जबकि इस मार्ग पर वाहनों को नहीं रोका जा सकता है। वहीं बजरी माफिया से भी विवादों को लेकर यह परिवहन निरीक्षक चर्चा में रही थी। इधर, वीडियो देखने से यह भी प्रतीत हो रहा है कि दस्तावेज की जांच के दौरान चालक ने अपने वाहन को सड़क पर आड़ा खड़ा कर दिया था। वहीं चालान की बात पर चालक आत्महत्या की धमकी दे रहा था। इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग का दस्ता उसे पकड़ने का प्रयास कर रहा था। एक वीडियो में चालक ट्रक के नीचे सिर देने का प्रयास भी करता नजर आया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक को भी फोन कर विभाग का पक्ष जानने का प्रयास किया। लेकिन परिवहन निरीक्षक ने फोन का कोई जवाब नहीं दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर